New Update
/sootr/media/post_banners/d0f6215f614dd5df949cb8a7d89ccab522cb47018f130a8b10f0586e0b55428a.jpg)
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव है.. राष्ट्रपति के लिए वोटिंग चुने हुए सांसद और विधायक करते हैं.. और मप्र में इस चुनाव में भी खरीद फरोख्त के आरोप लगाए जा रहे हैं... और इसपर सियासत भी हो रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों का पूरा गणित देखें तो एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है.. तो फिर कांग्रेस खरीद फरोख्त के आरोप क्यों लगा रही है.. दरअसल ये पूरा मामला मप्र की आदिवासी सीटों के गणित और विधानसभा चुनाव से जुड़ा है।